“जोल धोरो जोल भोरो” योजना के तहत 87 लोगों को प्रति व्यक्ति 12 किलो ग्राम मछली जीरा वितरण किया गया
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मत्स्य विभाग की सहयोग से संचालित“जोल धोरो जोल भोरो” योजना के तहत सालानपुर पंचायत समिति की ओर से बेरोजगार 87 युवाओं को स्वनिर्भर बनाने हेतु प्रत्येक लाभुक को 12 किलोग्राम करके मत्स्य जीरा , मछली पालन हेतु प्रदान किया गया।
जिसमें सालानपुर ब्लॉक के आचड़ा, जीतपुर, सालानपुर, एथोड़ा, देंदुआ, सामडीह, बोलकुंडा, अल्लाडीह समेत अन्य क्षेत्र के लोगों को योजना का लाभ मिला।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत मनरेगा योजना से निर्मित तालाबों के बेनीफिशरी को“जोल धोरो जोल भोरो” योजना से जोड़कर जीविकोपार्जन के लिए मत्स्य जीरा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को स्वालंबी बनाने को लेकर निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
मौके पर सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, उपसभापति विद्दुत मिश्रा, मत्स्य प्राणी विभागाध्यक्ष सुशांतो हेम्ब्रम, सालानपुर मत्स्य अधिकारी प्रवीर मजूमदार, बबलू घासी समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View