रात को फोन कर पिता को बताया कि ये लोग मुझे जीने नहीं देंगे , सुबह फंदे से झूलती लाश मिली
रानीगंज थाना के कुमरबाजार की बाशिंदा अन्नपूर्णा गोप (37) का शव पुलिस ने उनके घर से बरामद किया । उसके पति रंजन गोप को गिरफ्तार कर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया ।
परिजनों का मानना है कि अन्नपूर्णा गोप की हत्या कर दी गई है । पुलिस इस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है । दोमोहानी के बाशिंदा एवं पूर्व पोस्टमास्टर शरद चंद्र पाल का आरोप है कि सुनियोजित तरीके से मेरी बेटी की हत्या की गई है । मुझे रात में ही सूचित की थी कि मेरी अवस्था अच्छी नहीं है । ये लोग हमें जीने नहीं देंगे । मैं काफी बीमार हूँ। इस पर उनके भाई ने कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। हम लोग सुबह आएंगे, लेकिन एकाएक हम लोगों को आज सुबह खबर दी गई कि घर के अंदर फंदा डालकर मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।
पिता का आरोप है आज से 12 बरस पहले , करीब 12 -13 लाख रुपए खर्च करके धूमधाम के साथ हमने गोप परिवार में अपनी बेटी की विवाह की थी। विवाह के पश्चात से ही मेरी बेटी को विभिन्न रूप से यातनाएं दी जाती रही । इसकी खबर हमें मिलती थी । इसके पीछे दहेज भी एक कारण है । हम लोग कभी भी ऐसा नहीं सोचे थे कि मेरी बेटी का शव उसके ही घर में मृत पाया जाएगा। भाव-विभोर शब्दों में पिता ने कहा इससे बड़ी दुःख की बात और क्या हो सकती है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है । हम लोग चाहते हैं कि इसके अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले ।
रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती ने बताया कि उसके पति को गिरफ्तार किया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही हम लोग आगे की कार्यवाही करेंगे। बहरहाल यह मामला पूरी तरह से जाँच का है, आत्महत्या है या हत्या की गई है यह जाँच से ही स्पष्ट हो सकेगा ।
मृतक महिला का आठ वर्ष का बेटा है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

