सड़क हादसे में घायल अविनाश नोनिया ने छोड़ा जीवन का साथ , इलाके में मातम पसरा
लोयाबाद । सड़क हादसे में घायल अविनाश नोनिया ने मंगलवार को उस समय दम तोड़ दिया जब उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकता ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही अविनाश इस दुनिया को अलविदा कह गए।
मौत की खबर मिलते ही इलाके में जहाँ मातम पसर गया वहीं परिवार वाले का रो-रो कर बुरा हाल है। अविनाश की पत्नी व बच्चे को दहाड़ते देख आसपास के लोग भी अपनी आँसू रोक नहीं पाए।

लोयाबाद 20 नंबर के रहने वाले राजकुमार नोनिया का 28 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार नोनिया शनिवार को धनबाद स्टील गेट के समीप हुई सड़क हादसा में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे है। पत्नी रेखा देवी और माँ का हाल काफी बूरा है।
बताते चलें कि 8 दिसंबर को उक्त घटना घटी थी। वह अपने सास को लेकर बाइक से जा रहा था और सड़क हादसे का शिकार हो गया। सर व चेहरे पर गहरी चोटें लगी थी। रक्त का रिसाव अत्यधिक होने के कारण अविनाश की हालत नाज़ुक बन चुकी थी । चिकित्सक के सलाह पर उसे धनबाद जलान अस्पताल से कोलकता ले जाया जा रहा था।अविनाश परिवार का इकलौता पुत्र बताया जा रहा है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View