ज्ञान भारती स्कूल ने मनाया वार्षिक खेल महोत्सव
ज्ञान भारती सीबीएसई स्कूल का वर्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल परिसर के मैदान में आयोजित हुआ । स्कूल प्रबंधक कमिटी के सदस्यों ने रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ा कर कार्यक्रम की शुरूआत की । मसाल भी जलाया गया, विद्यार्थी ने मशाल लेकर पूरे स्कूल की परिक्रमा की ।
स्वागत भाषण स्कूल के प्रिंसिपल अमित साव ने दिया कहाँ की विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद का भी काफी महत्त्व है शत-शत मन लगाकर पूरे उत्साह के साथ खेल-कूद में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए इससे छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक विकास तो होता ही है इसके साथ-साथ केरियर बनने की संभावना भी बनी रहती है।
इस मौके पर स्कूल के केजी प्रथम के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रथम स्थान विंग कमांडर अभिनंदन का रोल अदा करने वाले यसवर्धन कौशिक, द्वितीय स्थान मॉस्किटो का रोल के लिए, एवं तृतीय पुरस्कार मछली का रूप धारण करने वाली छात्र पीयूष राज को दिया गया ।
केजी द्वितीय मैं फैंसी ड्रेस का प्रथम स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा रोल दर्शाने वाले छात्र सत्यम गोस्वामी, द्वितीय पुरस्कार आयरा अव सीन एवं तृतीय पुरस्कार आयुष राज को दिया गया। इसके अलावा 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लोंग जंप हाई, जंप योगा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल मैनेजिंग कमिटी के चेयरमैन सरवन कुमार तोदी, शिव भारतीआ, अनीश भर्तियां, विनोद केसरी, राजेंद्र भलोटिआ, पन्ना लाल पाते सरिया, अप्पू तोदी, गार्जन प्रतिनिधि दलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके उनका हौसला अफजाई किया ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

