आसनसोल मण्डल में प्वाइंट मशीन के लिए क्यूआर कोड आधारित एप का शुभारंभ
सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक,आसनसोल ने ए.के.पालडिया,वरिष्ठ मंडल दूरसंचार इंजीनियर के साथ दिनांक 03.12.2019 को आसनसोल स्टेशन के हावड़ा छोर पर प्वाइंट मशीन संख्या 215 ए में क्यूआर कोड आधारित एप का शुभारंभ किया।
अभी आसनसोल मंडल में 1300 प्वाइंट मशीनें हैं। जिसमें से 1000 क्यूआर कोड आसनसोल मंडल के सभी सेक्शनों के अप एवं डाउन लाइन में प्वाइंट मशीनों के लिए व्यवस्था कर दिए गए हैं।
क्यूआर कोडिंग एप में खाना – सीतारामपुर, सीतारामपुर – झाझा, सीतारापुर – प्रधानखुंता तथा अंडाल – सैंथिया सेक्शन के मेन लाइन प्वाइंटों को शामिल किया गया है तथा क्यूआर कोड को प्वाइंट मशीन में फिक्स किया गया है।

पहले इन मशीनों के मासिक, त्रैमासिक,वार्षिक अनुरक्षण को सिगनल निरीक्षकों द्वारा मैनुअली रिकार्ड एक पंजिका में प्रविष्टि कर रखा जाता था । विभिन्न स्टेशनों के लिए यह पंजिका नजदीकी डिपो,प्वाइंट मशीन में रखे जाते थे तथा यह बहुत बार इधर-उधर हो जाते थे जिससे कई बार असुविधा का सामना करना पड़ता था ।
इसी असुविधा को दूर करने के लिए प्वाइंट मशीन के क्यूआर कोडिंग के साथ क्यूआर कोड आधारित एप को विकसित किया गया है । यह संबंधित प्राधिकारियों को साइट पर ही अपना आईडी एवं पासवर्ड लॉगइन कर किसी इंडिविसु्अल प्वाइंट मशीन के अनुरक्षण को रिकार्ड कर सकने में सक्षम हो सकेंगे तथा स्मार्टफोन पर ही कहीं से भी इसे देखा जा सके। इससे कागजी काम करने से निजात मिल सकेगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

