कारखाने में श्रमिक की मौत की जानकारी देर से देने से भड़के श्रमिक , शव रखकर किया प्रदर्शन
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत नाकड़ाजोड़िया स्थित माँ काली हार्ड कोक नामक प्लांट शनिवार की देर रात कार्यरत गार्ड देंदुआ बाउरीपाड़ा निवासी नटवर बाउरी(60) की अचानक मृत्यु हो गयी। परिजनों ने रविवार को प्लांट के समीप शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
मामले को लेकर परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाया कि घटना शनिवार की है, किन्तु परिजनों को घटना की जानकारी रविवार को दिया गया, जिससे साजिश की बू आ रही है।
परिजनों ने बताया कि प्रबंधन का कहना है कि घटना के बाद तत्काल नटवर बाउरी को आसनसोल अस्पताल में भर्ती कराया गया। किन्तु परिजनों को क्यों नहीं सूचित किया गया। नटवर को किसी ने मारा है या हार्ट अटैक से मौत हुई है पूरा मामला रहस्यमय बना हुआ है।
फ़िलहाल पुलिस सूत्रों की माने तो शव का अंत्यपरीक्षण कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद घटना की सत्यता पता चल पाएगा।
मृतक के पुत्र सनातन बाउरी ने बताया कि मेरे पिता दो वर्ष से माँ काली हार्ड कोक में कार्यरत थे। पिता पर ही पूरा परिवार आश्रित था। परिवार ने कहा परिवार को जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View