भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री किशोर कुमार सिंह भी आप में हुये शामिल , भाजपा प्रत्याशी को बताया चरित्रहीन
गोमो : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला मंत्री किशोर कुमार सिंह ने अपने पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर किसान नेता दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में आप का दामन थामा ।
इस दौरान किशोर कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी ने आम आवाम के आवाज को दबाने का काम किया है। जिस व्यक्ति ने निरंतर वर्षों से गाँव -ग्राम ,मजदूर -किसान के बीच रहकर उनके समस्याओं को समझकर समाधान करने का प्रयास किया है। वैसे संघर्षशील और निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट ना देकर एक बाहरी और चरित्रहीन व्यक्ति को टिकट दिया गया है । जिसका हम घोर विरोध करते हैं ।
इस बार टुंडी विधानसभा की सभी जनता जान चुकी है कि आज तक सभी ने सिर्फ टुंडी को लूटने का काम किया है । दीपनारायण सिंह ही वह मात्र नेता है जो गाँव -ग्राम , किसान -मजदूर के बीच रहकर उनके समस्या को समझ कर समाधान करने का हर संभव प्रयास करते हैं ।
आगामी विधानसभा चुनाव में टुंडी की मतदाता आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करेगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View