दीपनारायण सिंह ने क्यों छोड़ा भाजपा का दामन
टुंडी की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गयी है
दीप नारायण सिंह के इस्तीफा देने से एक बार फिर टुंडी क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है । कई नेता पहले ही किनारे हो चुके हैं और कई निर्दलीय से नामांकन भरने की ताल ठोक रहे हैं । इसी सूची में अब यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक सह किसान नेता दीप नारायण सिंह का भी नाम दर्ज हो गया है ।
टिकट न मिलने से नाराज दीप नारायण सिंह ने यह कहते हुये इस्तीफा दिया है कि उन्होंने बीते 23 वर्षों से टुंडी क्षेत्र में काम किया है । यहाँ कि जनता में उनके प्रति अपार समर्थन है ।
टुंडी कि जनता पर भारोसा दिखाते हुये उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और अब निर्दलीय से चुनाव लड़ने की हुंकार भर रहे हैं ।
गौरतलब है कि लंबे समय से टुंडी क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा नहीं रहा है । पिछले विधान सभा में आजसु से गठबंधन के तहत यह सीट राज किशोर महतो को दिया गया था । उससे पहले दो बार यहाँ से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव जीता था । इस बार आजसु से गठबंधन में दरार पड़ने के कारण भाजपा ने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया तो लंबे समय से मौके की बाट जोह रहे भाजपा नेताओं में एक बार फिर से उम्मीद जगी लेकिन पूर्व सांसद रवीन्द्र पाण्डेय के बेटे को टिकट दिये जाने से उनके अरमानों पर पानी फिर गया और एक-एक कर सभी किनारे हो रहे हैं ।
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भी दीप नारायण सिंह ने निर्दलीय से चुनाव लड़ने के लिए ठान लिया था और काफी मान-मनौवल के बाद इरादा छोड़ दिया था और इस बार भी टिकट नहीं मिलने से वे बिफर गए और भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा की चिट्ठी राज्य अध्यक्ष को भेज दी ।
प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक सह किसान नेता दीप नारायण सिंह ने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय श्यामडीह में प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी दी ।
दीप नारायण सिंहने बताया कि वर्ष 1996 से पार्टी में पंचायत अध्यक्ष से लेकर किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रखकर पार्टी का कार्य करता रहा हूँ। 23 वर्षों से टुंडी के लोगों ने मुझे नेता नहीं बेटा के रूप में स्नेह और आशीर्वाद देने का काम किया है ।
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी ने टुंडी विधानसभा क्षेत्र के आम जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए स्थानीय प्रत्याशी को टिकट न देकर कुबेर पुत्र को टिकट बेचने का काम किया है। जिससे टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सभी जनता आहत है।
टुंडी विधानसभा क्षेत्र के जनता के दिशा-निर्देश पर पार्टी के पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ । साथ ही साथ मैं अपने कार्यों के आधार पर 28 नवंबर को नामांकन कर जनता की अदालत में जाऊँगा और जनता का हर निर्णय सर्वोपरि होगा । मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता मुझे अपना आशीर्वाद और स्नेह जरूर देगी।
मौके में फूलचंद दास जितेंद्र पांडे कमलेश मंडल नसीम अंसारी सुभाष महतो भागवत पांडे योगेश ठाकुर अकरम अंसारी संतोष मंडल महेंद्र दास रंजीत मंडल प्रकाश मंडल सचिन मंडल अरुण सिंह रवि दोसंधि प्रदीप सिंह अभिषेक दोसंधि संतोष साव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
वीडियो देखें

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View