मिशन मितवा के तरफ से मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया
क्षेत्रीय अधिकारी क्लब पांडेश्वर में मिशन मितवा के तरफ से मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों और पांडेश्वर क्षेत्र के चिकित्सकों ने मिलकर आने वाले लोगों के आँख दांत की जाँच करने के साथ शरीर की जाँच किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय चिकितस्का पदाधिकारी डॉ० पीएस मन्ना ने कहा कि ईसीएल के तरफ से अपने कर्मियों के साथ आसपास के लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा देने को लेकर हरदम शिविर का आयोजन होता है, जिसमें किसी निजी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों को लेकर मुफ्त में जाँच करने के साथ उचित परामर्श दिया जाता है ।
आज मिशन मितवा के तहत स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया है और इसमें त्रिशक्ति महिला मंडल का भी भरपूर सहयोग मिला है । शिविर में लगभग 60 लोगों का सफल जाँच के साथ उचित परामर्श दिया गया है ।
इस अवसर पर डॉ० एसके गौरव एसपी मिश्रा समेत अन्य डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ प्रफुल्ल बेहरा मासूम समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View