आमरा-क-जन क्लब के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित
सालानपुर -आमरा-क-जन क्लब के तत्वावधान में रविवार को सालानपुर स्थित कम्युनिटी हॉल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आसनसोल ब्लड बैंक की सहयोग से इस शिविर को आयोजित किया गया ।
इस शिविर में सालानपुर क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. रक्तदान शिविर के दौरान आमरा क जन क्लब की ओर से रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र एवं उपहार दिए गए. शिविर के में करीब 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
रक्तदान शिविर के संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने रक्तदान के महत्त्व को भी समझाया. रक्तदान शिविर में शामिल सुभेन्दु दास ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम संकट में पड़े लोगों को जीवनदान करते हैं। इसके साथ ही हमें अपने पुनीत कर्तव्य का एहसास भी होता है।
पहली बार सालानपुर पंचायत क्षेत्र में आमरा कजन क्लब द्वारा प्रदीप घोष की पहल से इस रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया लेकिन उनके किसी रिस्तेदार की एक्सीडेंट से मौत होने के कारण उव मौजूद हो नहीं पाए लेकिन संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से इस रक्तदान शिविर को चलाया गया ।
इस शिविर में मुख्यरूप से सालानपुर पंचायत के प्रधान दीपिका बाउरी समेत , पंचायत समिति के सदस्य बाबली मण्डल,समाज सेवी फुचु बाउरी , सुभेन्दु दास , प्रोबोध पाल, मोहम्मद आमीन , डाक्टर सहाबुद्दीन समेत आसनसोल ब्लोड बैंक से दीपंकर चटर्जी, ऋद्धिश राय, पाम्पा दास मौजूद रहे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

