नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख बीस हजार रुपये हड़पने के मामले में शिकायत दर्ज
लोयाबाद ।स्थानीय पुलिस ने न्यायालय में दायर वाद के आधार पर दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की है। विनोद कुमार दास द्वारा दायर वाद में लोयाबाद पाँच नंबर निवासी श्रवण पासवान के खिलाफ आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख बीस हजार रुपये हडप लेने तथा अमन कुमार भुइंया के द्वारा वाद में गोपाल गडेरिया निवासी सुरेश भुइंया पर अवैध रूप से नौकरी प्राप्त करने की धमकी देकर दस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
विनोद कुमार दास की शिकायत में कहा गया है कि वह बिहारी लाल चौधरी की कपड़ा की दुकान में काम करता है। उसे स्थायी नौकरी की जरूरत थी। उसकी मुलाकात श्रवण पासवान से हुई। श्रवण ने उसे आउटसोर्सिंग कंपनी में काम लगँवा देने की बात कही। कहा कि वहाँ उसे प्रति माह पच्चीस से तीस हजार रुपये तनख्वाह मिलेगा। लेकिन इसके लिए उसे दो तीन लाख रुपये खर्च करना पडेग।
विनोद उसके झांसे में आ गया। पैसा देने से पहले उसने एक एकरार नामा बनाने को कहा तो आरोपी 22 /2/19 को मित्र कर्ज के नाम पर एकरार नामा बनाया। दो माह में नौकरी नहीं होने पर पैसा लौटा देने का वादा किया।
समय पर नौकरी नहीं होने पर जब पैसा लौटाने को कहा गया तो आरोपी के द्वारा टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। 17 अगस्त को जब उसके घर पर पैसा मांगने वह गाली-गलौज करते हुए धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View