राजीव रंजन प्रसाद बाघमारा विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए दिल्ली रवाना
पूर्व सांसद व पिछड़ा आयोग के सदस्य रहे स्व योगेश्वर प्रसाद योगेश के बड़े पुत्र राजीव रंजन प्रसाद विधानसभा चुनाव लड़ने का अपना इरादा पक्का करने के लिए दिल्ली रवाना हो गया है।
कॉंग्रेस अलाकामन से टिकट लेने के लिए शनिवार शाम दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। राजीव बाघमारा विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। जाने से पहले राजीव ने कहा है कि मैं कॉंग्रेस पार्टी का पुराने सिपाही हुँ।
उन्होंने कहा कि पिता जी भी शुरू से कॉंग्रेस पार्टी की दिलोजान से सेवा की है। मैं भी पिता के नक्शे क़दम पर शुरू से कॉंग्रेस पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता के रूप काम कर रहा हूँ। राजीव ने कहा कि इस नाते टिकट पर मेरा दावा सौ प्रतिशत बनता है।
उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे बाघमारा से उम्मीदवार बनाये।जीत कर सीट पार्टी के झोली में डालूंगा। बता दे कि बाघमारा से कॉंग्रेस से जेलश्वर महतो,रणविजय सिंह,रामप्रीत यादव,राजीव रंजन टिकट के दावेदारों में से है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View