छठ व्रतियों के बीच राम रहीम ने किया फल वितरण
छठ व्रतियों के बीच राम रहीम ने किया फल वितर
राम रहीम के नाम से चर्चित मुस्लिम कमिटी के महामंत्री मो० असलम मंसुरी व कॉंग्रेसी नेता राजकुमार महतो के सौजन्य से शुक्रवार को लोयाबाद मोड़ पर छठ वर्तियो के बीच किया गया फलों के वितरण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
इससे पहले फल वितरण शिविर का उद्घाटन थाने के एएसआई सोमा उरांव, मो० असलम मंसूरी व राजकुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया।
लोक आस्था के इस महान पर्व छठ पूजा के मौके पर पिछले कई सालों से राम रहीम फलों का वितरण कर सामाजिक समरसता कौमी एकता व भाईचारा के साथ गंगा जमुनी संस्कृति का मिसाल पेश करते आ रहे है।
मौके पर असलम व राजकुमार ने कहा कि इस महान पर्व से उन लोगों को काफी आस्था जुड़ा हुआ है। वे लोग जब से इस महान पर्व में फलों का वितरण शुरू किया है तब से छठ मैया की असीम कृपा उन लोगों को प्राप्त हो रही है ।
सभी संप्रदाय के लोगों ने भी इन दोनों को इस पुनीत कार्य के लिए काफी सराह रहे है। लोगों का कहना है कि जब से ये दोनों सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना शुरू किये तब से लोयाबाद की सामाजिक परिदृश्य बदल गया है।
दोनों समुदाय के हर त्यौहार में इन दोनों के द्वारा बढचढ कर भाग ले कर सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हैं।
मौके पर गुलाम जिलानी मनोज वर्णवाल सुनील पाण्डेय विनोद पासवान शंकर केशरी डब्लू पासवान रमेश्वर तूरी राहुल चौहान गौतम रजक राहुल पाण्डेय शिबलु खान मो० आजाद मुकेश साव अंकी सिंह आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View