आसनसोल मंडल द्वारा कर्मचारी परिवाद समाधान शिविर आयोजित किए गए
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के पालन के परिप्रेक्ष्य में आसनसोल मंडल द्वारा कर्मचारी परिवाद समाधान शिविर आयोजित किए गए।
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में 28 अक्तूबर से 2 नवंबर, 2019 तक एक समुचित रूप से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पालन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर आसनसोल मंडल के कार्मिक विभाग द्वाराक्रू लॉबी/अंडाल और स्टेशन प्रबंधक कार्यालय/दुर्गापुर में कर्मचारी परिवाद समाधान शिविर आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों में कुल मिलाकर 50 कर्मचारी उपस्थित हुए और उन्हें इस शिविर में उनके सर्विस रिकॉर्ड दिखाए गए। उन्हें विभिन्न कल्याणकारी उपायों के बारे में बताया गया,जिनके लिए वे हकदार हैं।
कर्मचारी परिवादोंको इस शिविर में रिकॉर्ड किया गया, जिसकी देख-रेखकल्याण निरीक्षक, स्थापना और पे-बिल लिपिकों द्वारा की गई। कर्मचारियों से परिवाद प्राप्त किए गए और यथा शीघ्र उनके समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

