भजन कीर्तन महाभोग के साथ धूमधाम के साथ संपन्न हुआ साईं जन्मोत्सव
महावीर कोलियरी अखण्ड अखाड़ा साईं परिवार की ओर से साईं बाबा के जन्मदिन के अवसर पर आज दूसरे दिन भजन कीर्तन महाभोग के साथ धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
रानीगंज के महावीर कोलियरी से पालकी यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने कलर्स लेकर निकले और भक्तगण ढोल बाजा के साथ पूरे नगर का परिक्रमा किया। संयोजन कर्ताओं की ओर से मदन शुक्ला ने बताया कि पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आज से दो दिवसीय साईं बाबा का जन्म उत्सव मनाई जा रही है ।
आज से 5 वर्ष पहले यहाँ के साईं भक्तों ने एक भव्य मंदिर का निर्माण किया। आज इस मंदिर प्रांगण से साईं बाबा का शोभायात्रा निकाली जाती है।
इस अवसर पर यहाँ पर भजन कीर्तन का भी आयोजन की की गई। जिसमें इस अंचल के सुप्रसिद्ध भजन गायक दुर्गा पांडे ने साईं बाबा के भजनों के माध्यम से शमा बांधे प्रस्तुति साईं बाबा दर पर आया जैसे प्रमुख भजन श्रोताओं को मन मुक्त कर दिया।
वहीं दूसरी ओर शिरडी से आए पंडित अनिल पंडित ने कहा कि आज पूरे हिंदुस्तान में इनकी महिमा है। आज पूरे देश में इनके भक्तगण हैं। यहाँ जाने वाले कोई निराश नहीं लौटते हैं । संयोजन करता टुनटुन सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं उनके रानीगंज के मंदिर का विवरण प्रस्तुत किए।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View