स्पोर्ट्स एसेम्बली के सभागार में ग्लैम हंट संस्था की ओर से फैशन शो का आयोजन
स्पोर्ट्स एसेम्बली के सभागार में ग्लैम हंट संस्था की ओर से फैशन शो का आयोजन किया गया। प्रथम पुरस्कार युवाओं में ईशान बनर्जी को एवं युवतियों में हरिविका बोराल को दी गई। इसका उद्घाटन रानीगंज थाना के प्रभारी संजय चक्रवर्ती ने की ।
उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में प्रतिभाओं का कमी नहीं है। प्रत्येक क्षेत्र में युवा वर्ग अपनी कौशल ता के माध्यम से अपना स्थान बना रहा है। रानीगंज कोयलाञ्चल शिल्पाँचल का एक ऐसा नगर है जहाँ प्रत्येक क्षेत्र में यहाँ के युवा वर्ग अपना स्थान बना रहा है।
संयोजन कर्ताओं की ओर से सुब्रतो कुमार ने बताया कि आज सभी क्षेत्र में प्रतियोगिता है और अपने प्रतिभा के माध्यम से ही जीवन में सफलता युवा वर्ग करते हैं। युवा एवं युवतियों को फैशन डिजाइन के क्षेत्र में सफलता मिले इसके लिए हमारी संस्था काम करती है। हमारे संस्था से निकल कर आने को प्रतिभाशाली युवक युक्तियाँ को रोजगार का अवसर मिल रहा है ।
इस प्रतियोगिता में कुल 60 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। आने वाले समय में हम लोग प्रयास करेंगे की इस प्रतियोगिता को बड़े रूप में करें उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किए।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

