विधायक जितेंद्र तिवारी की पत्नी चैताली तिवारी साड़ी वितरण कार्यक्रम में हुई शामिल
पांडेश्वर । सामाजिक कार्यों में सक्रिय हो रही विधायक जितेंद्र तिवारी की पत्नी चैताली तिवारी ने केन्द्रा पंचायत के जमाई पड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा का त्यौहार प० बंगाल का सबसे महत्त्वपूर्ण त्यौहार है और इस त्यौहार में सभी के चेहरों खुशी दिखाई दे इसीलिये हमलोगों ने साड़ी वितरण करने के साथ महिलाओं से उनके दुःख दर्द को साझा किया ।
उन्होंने कहा कि कई महिलाओं ने घर नहीं मिलने की शिकायत की ओर पेंशन समेत अन्य समस्याओं को बताया । हमलोगों ने इसके लिये विधायक का फोन नम्बर तथा “दीदी के बोलो” वाला कार्ड दिया और कहा कि कोई भी समस्या हो इन नम्बर पर फोन करें जो भी सहायता संभव होगी हमलोग जरूर करेंगे ।
कार्यक्रम में महिलाओं में जबरदस्त का उत्साह देखने को मिला और बहुत महिलाओं ने चैताली तिवारी को अपने घर जैसा प्यार दिया और नारा भी लगाया ।
लगभग 350 महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य ज्योती ग्वाला, टीएमसी नेता संजय यादव, देवा पासवान , छोटू माली समेत भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View