सोलह साल से लंबित बजरंगबली मंदिर निर्माण का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया
लोयाबाद में बजरंगबली मंदिर निर्माण का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया। पहले मापी हुई फिर मजदूर काम में लग गए। काम शुरू करने से पहले विधायक ढुल्लू महतो बजरंगबली स्थान पहुँचे। उन्होंने पंडित संतोष उपाध्याय से कुछ मुद्दों पर विचार विमर्श की। फिर मंदिर निर्माण के ठेकेदार व स्थानीय कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये। इस मंदिर का निर्माण कराने की घोषणा दो तीन माह पहले विधायक कर चुके हैं। उसी समय मंदिर निर्माण के आधारशिला रखी गई थी ।
बताया जाता है कि तक़रीबन 16 साल पहले यहाँ खुले में बजरंगबली की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी। धीरे- धीरे भक्तों के सहयोग से बजरंगबली प्रतिमा का तत्काल छोटा सा शेड बना दिया गया। स्वैच्क्षिक रक्तदाता संघ के लोगों ने इस पुण्य कार्य में बेहतर भूमिका निभाई थी लेकिन तब से मंदिर निर्माण का काम अधूरा था। विधायक ढुल्लू को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने ने मंदिर निर्माण का काम अपने जिम्मे ले लिया। उन्होंने मौके पर कहा कि यहाँ अब आकर्षक मंदिर बनाया जाएगा।
मौके पर दिनेश रवानी मनोज मुखिया सुनील पाण्डेय हरेंद्र चौहान अनिल मिर्धा चंदन चौहान डब्लु आलम रामा सिंह रियाज खान मन्नु सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
पिंटू रवानी के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे विधायक एवं अन्य
एकड़ा निवासी पिंटू रवानी उम्र 38 के निधन की खबर सुन गुरुवार को विधायक ढुल्लू पहुँचे और मर्माहत परिवार को संत्वाना दिया। विधायक के साथ मनोज मुखिया दिनेश रवानी हरेंद्र चौहान अनिल मिर्धा डब्लू आलम राम सिंह चंदन चौहान आदि मौजूद थे।
बांसजोड़ा के राम रहीम के नाम से मशहुर असलम मंसुरी व राजकुमार महतो भी उनके आवास पहुँचकर शोक संवेदना प्रगट की एवं शोकाकुल परिवार को ढांढस बढ़ाया। उनके साथ शंकर केशरी डब्लू पासवान कारू गुप्ता मुकेश साव अंकी सिंह शिबलू खान गौतम रजक आदि मौजूद थे।

Copyright protected

