रामकृष्ण मिशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, वस्त्र वितरण
सालानपुर ब्लॉक प्रखंड के अल्लाड़ी पंचायत क्षेत्र के कम्यूनिटी सेन्टर में श्रमिकों व ग्रामीणों के लिए आसनसोल रामकृष्ण मिशन की ओर से चित्तरंजन रामकृष्ण मिशन पाठ चक्र , भूतपूर्व छात्र-छात्राओं एवं अल्लाडि पंचायत के भूतपूर्व प्रधान उज्ज्वल मण्डल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मिशन के स्वामी दिब्यनिष्ठा महाराज सहित अनेक लोग मौजूद थे। मिशन के स्वामी दिब्यनिष्ठा महाराज ने बताया कि सामजिक सेवा भावना के मद्देनजर मिशन द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में अल्लाडी गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, वस्त्र वितरण कार्यक्रम में 800 लोगों की स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच के साथ-साथ दवा वितरण भी किया गया।
इस शिविर में सभी प्रकार के डॉक्टर मौजूद थे । चिकित्सकों ने सभी लोगों को चिकित्सा प्रदान किये साथ ही दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर गाँव के 200 गरीब लोगों में वस्त्र वितरण किये गये। इस मौके पर भोला सिंह ,उज्ज्वल मण्डलसहित काफी लोग उपस्थित थे

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View