नोनिया चौहान महासभा व पृथ्वीराज चौहान सेना के स्वागत से अभिभूत हुये विधायक ढुल्लू महतो
लोयाबाद। नोनिया चौहान महासभा व पृथ्वीराज चौहान सेना ने विधायक ढुल्लू महतो का स्वागत किया।
दोनों संगठन के लोगों ने गुलदस्ता लेकर विधायक के आवास पहुँचे और उन्हें न केवल सम्मानित किया बल्कि समाज के प्रति खास रुझान रखने वाले विधायक का आभार भी जताया गया।
नोनिया सभा के संयोजक प्रकाश नोनिया ने विधायक ढुल्लू से नोनिया जातियों के लिए एक सामुदायिक भवन चाहरदीवारी निर्माण के साथ मांग करते हुए कहा कि समाज के 80 प्रतिशत लोग भाजपा व विधायक से सीधे जुड़े हुए हैं। उनके कार्यशैली से प्रभावित भी है इसलिए समाज के लोगों का हक भी बनता है।
विधायक ढुल्लू इस स्वागत सम्मानित से गदगद हुए और उन्होंने उनसे भवन बनवाने का आश्वासन दिया।
मौके पर सुरेश चौहान पृथ्वीराज चौहान सेना अध्यक्ष सुनील चौहान राणा प्रताप चौहान मनोज चौहान प्रकाश चौहान सोनी चौहान राजेश चौहान राकेश चौहान संजय चौहान सुरेंद्र चौहान रंजीत चौहान राजू चौहान सतेन्द्र नोनिया आदि समाज के लोग मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View