18 अगस्त को जसीडीह के पास ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक, इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव
आसनसोल मंडल के जसीडीह एवं तुलसीटांड सेक्शन के बीच ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक
आसनसोल मंडल के जसीडीह एवं तुलसीटांड सेक्शन में कि.मी.326/12 सेकि.मी.326/14के बीचविद्युतीकृत रेलवे ट्रैक के ऊपर से क्रॉस करते हुए झारखंड उर्जा संचार निगम लिमिटेड के नए 220 केवी ओवरहेड वायर लगाने के कारण 18.08.2019(रविवार) को प्रात: 08:45 बजे 11:45 बजे तक तीन (03)घंटे के लिए सभी लाइनों पर पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी।
परिणामस्वरूप,कोचिंग(ट्रेनों) की स्थिति इस प्रकार होंगी-
13508 डाउन गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस गोरखपुर से 150 मिनट देरी से खुलेगी ।
63565 जसीडीह-झाझा मेमू पैसेंजर को जसीडीह से 105 मिनट की देरी से खुलेगी ।
63573 अप जसीडीह-किउल मेमू पैसेंजर को जसीडीह से 30 मिनट की देरी से खुलेगी ।
12326 डाउन नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस को मार्ग में 105 मिनट के लिए रोका जाएगा
18184 डाउन दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस को मार्ग में 60 मिनट के लिए रोका जाएगा ।
12304डाउन नईदिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को मार्ग में 08 मिनट के लिए रोका जाएगा ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

