आंखों के सामने से डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख लूट कर फरार लुटेरे
गोमो : तोपचांची प्रखण्ड कार्यालय के सामने से , खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर लूटेरों ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए ।
जब तक बाइक मालिक दौड़कर लूटेरे को पकड़ता लूटेरा पल्सर बाइक में सवार होकर राजगंज की तरफ भाग निकला।
भुक्त भोगी सन्दीप कुमार ने तोपचांची थाने को फोन कर घटना की जानकारी दी ।
जानकारी के अनुसार मधुपुर मिडिल स्कूल के शिक्षक सन्दीप कुमार डुमरी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से डेढ़ लाख रुपए निकालकर अपने घर पाथरडीह जा रहे थे ।
इसी दौरान वे चाय पीने ब्लॉक के सामने अपनी बाइक खड़ी कर चाय पी रहे थे। तभी एक बाइक लूटेरा उनकी बाइक का डिक्की तोड़कर उसमें रुपये से भरा बैग निकालने लगा ।
कुछ लोगों ने डिक्की से बैग निकालते हुए देखा और लोग उसे पकड़ने दौड़े भी , तब तक लूटेरा अपनी पल्सर बाइक में बैठकर फरार हो गया ।
मामले पर तोपचांची थाना प्रभारी शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि हां लूट घटना की जानकारी थाना को दी गई है । पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View