अज्ञात टेम्पो बीसीसीएल कर्मी को धक्का मारकर फरार हो गया
लोयाबाद हटिया मोड़ के समीप मुख्य मार्ग में बुधवार को टेम्पू और बाईक की भिड़ंत हो गई । जिसमें बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।
बताया जाता है कि बुधवार दोपहर समय भूलनबरारी कोलियरी में जेनरल मजदूर के पद पर कार्यरत गंधार कुमार ड्यूटी समाप्त कर अपने घर टूण्डू कतरास मोटर साईकल न० jh10bk 9694, से जा रहे थे । तभी लोयाबाद हटिया मोड़ के समीप मुख्य र्माग में तेज रफ्तार से धनबाद की ओर जा रही एक अज्ञात टेंम्पू उन्हें धक्का मारकर फरार हो गया।
धक्का लगते ही बीसीसीएल कर्मी बाईक लेकर सड़क पर गिर गया जिससे बाईक क्षतिग्रस्त हो गया। कर्मी के सर में गंभीर चोट लग गयी और वह खून से लथपथ हो गये ।
स्थानीय गश्ति पुलिस ने मौके पर तुंरत पहुँच कर उक्त घायल बीसीसीएल कर्मी को लोयाबाद अस्पताल भेजवाया, और बाईक को जब्त कर थाने ले आये।
चिकित्सकों ने ईलाज के नाम पर खानापूर्ति कर हमेशा की तरह सेन्ट्रल अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View