सड़क दुर्घटना में ठेका श्रमिक की हुई मौत
ईसीएल के ठेका कर्मी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
रानीगंज –रानीगंज थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 60 एन एस बी रोड मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के समीप एक ठेका ईसीएल कर्मी की मृत्यु मंगलवार प्रातः एक 10 चक्का लोरी के चपेट में आने से हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा ।
स्थानीय लोगों ने उक्त ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हाथ सुपुर्द किया।
मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज के बल्लवपुर पाल पाल के रहने वाला 42 वर्षीय कार्तिक गोप मंगलवार प्रातः बांसड़ा ओसीपी से कार्य कर अपने घर साइकिल से लौट रहा था।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आती उक्त लोरी ने उसे अपने चपेट में ले लिया।
ज्ञात हो कि रानीगंज का एन एस बी रोड सर्वाधिक भीड़ भीड़भाड़ वाला मुख्य मार्ग है।
इस मार्ग को नेशनल हाईवे 60 का दर्जा दिए जाने के पश्चात इस मार्ग पर भारी-भारी वाहनों का आवागमन होता है।
प्रातः नो एंट्री के समय यह घटना घटी एवं इसके पूर्व भी कई लोगों की जानें इस एन एस बी रोड में जा चुकी है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View