गोमो को प्रखंड बनाने की मांग पर यूथ फोर्स का एक दिवसीय धरना
गोमो : गोमो को प्रखण्ड बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व कार्यक्रम की घोषणा के तहत यूथ फ़ोर्स के कार्यकर्ताओं के द्वारा गोमो के सदानन्द झा चौक के पास एक दिवसीय धरना दिया गया ।
इस दौरान गरीबों के मसीहा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रधान संयोजक यूथ फ़ोर्स के दीपनारायण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
उन्होंने कहा कि यहाँ के पूर्व मंत्री और नेताओं ने गोमो तथा आसपास के ग्रामीण जनता को ठगने का काम किया है । ये लोग अगर चाहते तो बहुत पहले ही गोमो को प्रखण्ड बनाया जा सकता था । लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया ।
यहाँ के गरीब किसान मजदूर और छात्रों को छोटी सी छोटी कामों के लिए कई बार तोपचांची ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
आने-जाने का भी सही कोई साधन नहीं है । किसी तरह लोग पहुँच भी गए तो वहाँ जाकर पता चलता है कि बाबू छुट्टी पर हैं । लोगों का टाइम और पैसा दोनों बेकार चला जाता है ।
उन्होंने कहा कि तोपचांची प्रखण्ड के अंतर्गत 28 पंचायत है। बड़ा प्रखण्ड होने के कारण सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ गाँव , गरीब , किसान , छात्र तथा नौजवानों को सही समय से नहीं मिल पा रहा है । पूरे जिले में जो विकास की गति है , उसमें सबसे पिछड़ा तोपचांची प्रखण्ड है ।
सरकार की सभी योजनाओं का लाभ गाँव के लोगों को सही समय से मिले इसके लिए गोमो प्रखण्ड का निर्माण अतिआवश्यक है ।
उन्होंने कहा कि यदि 28 पंचायतों में से 11 पंचायत जैसे , गोमो उत्तर , गोमो दक्षिण , हरिहरपुर , कोरकोट्टा , जीतपुर , विशनपुर , भुईया चितरो , खेसमी , घुंघुस्सा , चैता , और खरियो में पंचायत के ग्रामीण हैं , ये सभी गोमो से सटे गाँव है। इन सभी गाँव को जोड़कर गोमो को प्रखण्ड बनाया जा सकता है ।
उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यूथ फ़ोर्स के सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि जब तक गोमो को प्रखण्ड नहीं बनाएंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे ।
मंच संचालन कमलेश मण्ड़ल ने किया । धरना में मुख्य रूप , जितेंद्र पांडेय , सुजीत ठाकुर , सूरज सिंह , फूलचंद दास , सुखदेव दास , संतोष मण्डल , प्रकाश मण्डल , राजन सिंह , फागु हेम्ब्रम , अकरम खान , शिवम हेम्ब्रम , कुर्बान अंसारी , मो0 अली सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित काफी तादात में ग्रामीण उपस्थित थे ।
वीडियो देखें

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View