सैयद रहमान कोअखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ पश्चिम बंगाल अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई का तांता
पांडेश्वर ।अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ द्वारा जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और मानव अधिकार मिशन के बंगाल अध्यक्ष सैयद रहमान को पश्चिम बंगाल का अध्यक्ष बनाये जाने पर उनके चाहने वालों और शुभचिंतकों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है ।
[adv-in-content1]
मानव अधिकार मिशन के संतोष बर्नवाल कुलदीप सिंह ने अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ को बधाई देते हुए कहा है कि एक ऐसे व्यक्ति को बंगाल का अध्यक्ष बनाकर सभी जाति धर्मों को इकट्ठा करने का कार्य किया है ।
सैयद रहमान एक सच्चा मुस्लिम होते हुए सभी धर्मों के प्रति उनका आदर और सम्मान ही उनकी लोकप्रियता की पहचान है और राज्य का दायित्व मिलने से गौरक्षा से सभी धर्मों को जोड़ने का कार्य सैयद रहमान करेंगे ।
अधिवक्ता सुषमा मिश्रा ने भी अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ के बंगाल का अध्यक्ष बनाकर उनकी काबिलियत को तोहफा दिया है और हमलोग भी रहमान सर के साथ गौरक्षा मुहिम को आगे तक ले जाने में सहयोग करेंगे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View