ब्लैक मनी वापस दो के नारे के साथ तृणमूल ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा
पांडेश्वर । कटमनी के मुद्दे पर बुरी तरह फंस चुकी तृणमूल को उबारने के लिए शहीद दिवस के मौके पर धर्मतल्ला में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लैक मनी पर हल्ला बोल की घोषणा की थी ।
[adv-in-content1]
जिसके बाद अब तृणमूल ने ब्लेक मनी के मुद्दे पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है और जगह -जगह ब्लैक मनी वापस दो के नारे के साथ आंदोलन शुरू कर दिया है ।
इसी के तहत “जवाब दो 15 लाख रुपया कहाँ गया, जवाब दो” का नारा लगाते हुए बैधनाथपुर अंचल की ओर से प्रधान जवा साह के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया ।
इस अवसर पर पंचायत सदस्य रबिन पाल ने कहा कि काला धन के बल पर केंद्र में दोबारा सरकार बनाने वाली भाजपा के खिलाफ ये जुलूस निकाला गया है और जनता को बताया जा रहा है कि 15 लाख देने का वायदा करने वाली केंद्र सरकार जवाब दो और काला धन को उजगार करो । हमारी नेत्री द्वारा घोषित भाजपा के खिलाफ ये आंदोलन लगातार जारी रहेगा ।
इस अवसर पर टीएमसी नेता मधु घोष शांति रुईदास एसके रबीउल समेत टीएमसी कर्मी उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View