आयुष्मान भारत के तहत 20 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन
गोमो : लोको बाजार गोमो के नयन आई अस्पताल में शनिवार को आयुष्मान भारत के तहत गरीब असहाय 20 लोगों का मोतिबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क करके सभी मरीजों को उनके घर तक पहुँचाया गया। ऑपरेशन में , तोपचांची प्रखण्ड के हरिहरपुर , चितरो , पहाड़पुर , खेसमी , तथा रघुनाथपुर गाँव के मरीज थे ।
यह ऑपरेशन दुर्गापुर के आई क्यू सिटी होस्पिटल के सीनियर आई सर्जन डॉ0 अरविंद राम के द्वारा किया गया ।
इन सभी मरीजों की आँखों की जाँच बीते शुक्रवार को चितरो गाँव में कैम्प लगा कर किया गया था। नयन आई अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटर श्रवण कुमार ने बताया कि 3 दिन पहले भी इस अस्पताल में 25 लोगों का मोतिबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क किया गया था ।
उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए , अब नयन आई अस्पताल में , हर एक शनिवार को आई क्यू सिटी अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ0 अरविंद राम सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों को देखेंगे , और कोलकाता अस्पताल के डॉ0 एहसानुल्लाह भी हर एक बुधवार को उसी समय में मरीजों की आँखों की जाँच करंगे । मौके पर
श्रवण कुमार , नकुल , बंकू चन्द्र मंडल ,शाहीन नाज , आरती सहित आसपास के ग्रामीण मरीजों की सेवा में लगे हुए थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View