बासदेवपुर कोलियरी क्षेत्र में पीट वाटर की हाहाकार के चलते बीसीसीएल कर्मी के साथ मार-पीट
लोयाबाद थाने क्षेत्र के बासदेवपुर कोलियरी क्षेत्र में पीट वाटर की हाहाकार के चलते बीसीसीएल कर्मी फीटर बंसत पासवान (उम्र 57 ) को दो युवकों द्वारा जमकर पीटा गया। जिससे बीसीसीएल कर्मी बंसत पासवान को गंभीर चोट बताई जा रही है। जहाँ लोयाबाद कोलियरी प्रबंधक द्धारा लोयाबाद अस्तपताल इलाज के लाया गया बेहत्तर ईलाज के लिए लोयाबाद अस्तपताल से डा० द्घारा सेन्ट्रल अस्तपताल धनबाद भेज दिया गया लोयाबाद पुलिस की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर रही है ।
मार-पीट करने वाले पर होगी कार्यवाही
कोलियरी प्रबंधक एस के सिंह के कहना है कि हमारे कर्मचारी के साथ कुछ बासुदेव पुर कीलियरी के पास युवकों द्वारा बंसत पासवान को मार पीट किया है जिसको चिन्हित कर उस पर कानूनी करवाई किया जायेगा ।
वहीं बीसीसीएल कर्मी बंसत पासवान ने बयान देते हुए कहा कि बासुदेवपुर कोलियरी में पंप खराब थे जिसके चलते पानी कल यानि सोमवार को नहीं चलाया गया था, जो आज लोयाबाद कोलियरी से फीटर कर्मी ठीक करने के लिए आने वाले थे कि आज सुबह नौ बजे के लगभग सोनु अंसारी, पिता मुंशी मियाँ ओर जुगल कुमार भुईयांं पिता राज कुमार भुईयांंर औरअज्ञात 4 व 5 युवकों द्वारा हमें पकड़ कर मार पिट करने लगे ओर ये सब का उम्र 17, 18 के लगभग में थे और हमें कोलियरी के पास के नाले में गिराकर लात मूक्के से पूरे शरीर पर वार किये जिससे हमें अंदरूनी चोट लगी हुई है ।
वही जनता मजदूर संध के एरिया अध्यक्ष हरिकेश यादव जनता खान मजदूर संध के नेता फेंकूं सिंह ने कहा कि दो युवकों द्वारा मजदूरों को पिटाई कर दी है अगर प्रबंधक इस पर कड़ा कदम नहीं उठाते है तो हम सभी मजदूर एकता का परिचय देते हुए प्रबंधक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना होगा ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

