टीम बनाकर लूट करने वाले चार लूटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
रूपनारायणपुर पुलिस ने लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक भुजाली , लौहे के पाइप और छुरी बरामद किए हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता कर रही है। आरोपियों ने कई इलाकों में लूट की वारदात करने की बात स्वीकार की है।
शनिवार देर रात्रि हिंदुस्तान केबल्स के बी2 इलाके से चार लोग लूट के इरादे से एक जगह जमाहोकर बातें कर रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी करके उन लोगों को पकड़ लिया। बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से चाकू लोहे की पाईप और भुजाली बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संजय तांती, केदार दास , बाबूलाल दास एवं महादेव महतो बताया चारों जोरबारी के रहने वाला है बताया।
पुलिस गिरोह के और बाकी सदस्यों के बारे में पता कर रही है। सालानपुर थाना प्रभारी पबित्र कुमार गाँगुली के मुताबिक आरोपियों ने कई अन्य इलाकों में लूट की घटनाएं करने की बात स्वीकार की है। सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

