डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म दिवस पालन एवं सदस्यता अभियान चलाया गया
रानीगंज-रानीगंज में बीजेपी टाउन मंडल की ओर से तारबंग्ला मोड़ पर भारत केसरी डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 119 वाँ जन्म दिवस पालन किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह, भाजपा के वरिष्ठ सदस्य अमरनाथ केसरी, सभापति सिंह, मैदान त्रिवेदी, राजेश मंडल अलख देव, राजा भौमिक सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित किया।
रानीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह ने कहा कि डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अवदान को यह देश कभी नहीं भूल पाएगी। उन्होंने कश्मीर में दो निशान दो विधान को समाप्त का बिगुल बजाया था। उन्होंने उनके बलिदान के कारण ही आज हम बंगाल में रह पा रहे हैं। डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर हमें आज चलने की आवश्यकता है ।वहीं उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में भाजपा के सदस्यता अभियान आरंभ हुई है इसी के तहत रानीगंज के शिशु बागान मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ता प्रवीर गोस्वामी के नेतृत्व में जहाँ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस पालन करते हुए सदस्यता अभियान चलाई गई। पंजाबी मोड़ महावीर कोलियरी रामबागान इलाका में भी भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस पालन की गई ।
सभापति सिंह ने कहा इस मौके पर डाक्टर प्रमोद पाठक ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए जो कार्य उन्होंने किया ,उसे हमलोग व्यर्थ नहीं होने देंगे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View