भारी विरोध प्रदर्शन के बाद तृणमूल नेता ने कटमनी लौटाने का दिया आश्वासन , कहा इसलिए लिए थे पैसे …..
कटमनी वापस करने की मांग पर लाउदोहा के बांसगोड़ा ग्राम में स्थानीय लोगों ने तृणमूल नेता महावीर सिंह का घेराव किया एवं कटमनी वापस करने की मांग करने लगे ।
बुधवार की सुबह काफी संख्या में ग्रामीण महावीर सिंह के दुकान के सामने जमा हो गए और कटमनी वापस करने की मांग करने लगे । ग्रामीणों का आरोप है कि महावीर सिंह ने आवास योजना में घर दिलाने के लिए लाभुकों से पाँच-पाँच हजार रुपए लिए हैं। अब चूंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कटमनी वापस मांगने के लिए कहा है तो उसी के तहत हमलोग अपना पैसा वापस मांगने आए हैं ।
काफी हँगामा शुरू होने के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुँची और भीड़ संभालने की कोशिश करने लगी लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ । भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुये तृणमूल नेता महावीर सिंह ने पैसे लेने की बात स्वीकार की लेकिन कहा कि पैसा जनकल्याणकारी करने और जनता की सेवा करने के लिए लिया गया था । उन्होंने सभी के पैसे लौटा देने का आश्वासन दिया उसके बाद ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन शांत हुआ ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View