काजोड़ा भाजपा पार्टी कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गयी
अंडाल, काजोड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया. इस दौरान भाजपाइयों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता काजोड़ा ग्राम पंचायत शक्ति प्रमुख अध्यक्ष तरुण आंकुड़िया ने की. भाजपाइयों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में कीर्तन रुईदास, परिखित रुईदास, पवन रुईदास, मुन्ना सिंह, प्रदीप मंडल ब्रिन्दावन बाउरी व एनी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे .
पंचायत शक्ति प्रमुख अध्यक्ष तरुण आंकुड़िया ने कहा कि आज ही के दिन कश्मीर में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। यह श्रद्धांजलि उनके द्वारा अपने जीवन में किये गए कार्यों के लिए मात्र श्रद्धांजलि नहीं बल्कि इस श्रद्धांजलि के साथ-साथ हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की भी आवश्यकता है। डॉ० मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवाद, दूरदृष्टा, दिशा देने वाले और नदी का मुख मोड़ने वाले हमारे नेता थे। उनके बलिदान को देशवासी कभी नहीं भूल सकते हैं.

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

