कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति और पतंजली योग समिति द्वारा योग दिवस का आयोजन
विश्व योग दिवस के अवसर पर आज पूरे कोयलाञ्चल में विभिन्न जगहों में योग दिवस का पालन किया गया । समाजसेवी संस्था कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति की ओर से भी पतंजली योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस का आयोजन किया गया । प्रातः पाँच बजे से योग साधको ने मिलकर योग का सफल आयोजन किया । यह कार्यक्रम प्रगति स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें युवा,बुजुर्ग ,महिलाओं ने हिस्सा लेकर योग दिवस का पालन किया ।

इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि वैद्य प्रीतम प्रसाद और योग शिक्षिका सुनंदा दे उपस्थित थे ।वैद्य प्रीतम प्रसाद, योग-शिक्षिका सुनन्दा दे; लगभग 50 व्यक्ति जिनमें पुरुष, स्त्री, युवक, युवती, बालक, बालिका, बूढ़े, बच्चे शामिल थे। कुनुस्तोड़िया नागरिक कल्याण समिति के सचिव सत्यनारायण राम, सह-सचिव गुलाब नापित ठाकुर, कोषाध्यक्ष रामदास गोसाई, सदस्य नरेन्द्र पाठक एवं स्थानीय निवासी व कुनुस्तोड़िया कोलियरी के इम्प्लायी भोला अहीर सहित काफी संख्या में लोग इस योग शिविर में शामिल हुये ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

