तृणमूल को रिस्टार्ट करने कांकसा पहुंचे जितेंद्र तिवारी
रविवार की सुबह जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में तृणमूल ने कांकसा के दानबाबा मजार से एक रैली आयोजित की ।जिसमें गलसी विधायक आलोक मांझी, जिला परिषद सह सभापति समीर विश्वास, देवदास बक्शी , पल्लव बनर्जी सहित काफी संख्या में तृणमूल कर्मी शामिल हुये । रैली पानागढ़ बाजार में एक सभा के रूप में समाप्त हुई ।
सभा को संबोधित करते हुये जिलधायक्ष जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल को रिस्टार्ट करने का आह्वान किया । उन्होने कहा कि जिस प्रकार मोबाइल फोन में कोई गड़बड़ी होने पर उसे रिस्टार्ट करने पर ठीक हो जाता है उसी प्रकार कांकसा में तृणमूल को भी रिस्टार्ट करने की जरूरत है और रिस्टार्ट बटन को दबा दिया गया है।
उन्होने भाजपा पर पूरे राज्य में हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुये पुलिस को चेतावनी देते हुये कहा कि जिन तृणमूल कर्मियों पर हमला हुआ है उसके आरोपी को यदि तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो पुलिस को तृणमूल कर्मियों के घरों पर पहरा देना पड़ सकता है ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

