निजी सुरक्षा कर्मियों को समय पर नहीं मिल रहा है वेतन , कार्मिक प्रबंधन से मिले तृणमूल नेता
पांडेश्वर क्षेत्र में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों के समय पर वेतन भुगतान और भविष्य निधि कोष में पैसा जमा सही हो सहित अन्य मुद्दों को लेकर निजी सुरक्षा कर्मियों के प्रतिनिधि और टीएमसी नेता मनीर मंडल ने क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम के कार्यालय में उनसे मुलाकात किया और निजी सुरक्षा कर्मियों की समस्याओं को लेकर वार्ता किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी शशिराज और टीएमसी नेता जाकिर समेत अन्य उपस्थित थे । मनीर मंडल ने कार्मिक प्रबंधक से कहा कि निजी सुरक्षा कर्मियों का जो भी जायज हक है वह समय पर मिलना चाहिए और उनलोगों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं होने से भुखमरी की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है ।
कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को सभी फंडों में उनकी भागीदारी होनी चाहिए । मालूम हो कि पांडेश्वर क्षेत्र में निजी सुरक्षा कम्पनी ओरियन के जिम्म्मे सुरक्षा की जिम्म्मेवारी है और कार्यरत सुरक्षा कर्मियों द्वारा समय पर बिल देने के बाद भी वेतन भुगतान नहीं हो पाता है। कार्मिक प्रबंधक ने शीध्र ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View