प्रेमी जोड़े ने विवाह के लिए पुलिस से मांगी मदद , पुलिस ने शिव मंदिर में करा दी शादी
पुटकी मुनीडीह ओपी अंतर्गत शास्त्री नगर में प्रेमी जोड़ा ने शिव मंदिर के प्रांगण में शादी रचाई। घरवाले नाखुश, पिता शिवलाल निषाद की 19 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी जो एसएसएलएनटी कॉलेज में बी कॉम की छात्रा है, पड़ोस के राम विजय कुमार के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
14 मई को दोनों पटना में मिले ।उसके बाद महुदा आये ब्रह्मबाबा स्थान पर शादी किये। शादी करने के बाद आज दोनों अपने आप को मुनीडीह पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होकर न्याय की गुहार लगाई।
इस शादी से दोनों के घरवाले नाखुश है।वही दोनों के बालिक होने के कारण मुनीडीह पुलिस एवं क्षेत्र के सामाजिक लोगों ने चिप हाउस स्थित शिव मंदिर में दोनों प्रेमी जोड़ों का शादी करा दिया। मौके पर धनबाद प्रखंड के पूर्व प्रमुख मनोजकुमार महतो उर्फ मनी महतो,विजय पासवान मुखिया प्रतिनिधि गोपिनाथडीह समेत कई गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View