बंगलुरु सड़क दुर्घटना में दुर्गापुर निवासी एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
नया घर खरीदना ही काल बन गया . अक्षय तृतीया के दिन गृह प्रवेश की थी, इसलिए गर्मी की छुट्टी में घर दुर्गापुर नहीं आए बैंगलोर निवासी दिपंकर दे। दिपंकर दे अपने परिवार के साथ और रात में बैंगलोर एयरपोर्ट से अपने साली को लेकर घर जा रहे थे, उसी दौरान रोड दुर्घटना में दिपंकर दे, पत्नी स्वागता दे, पुत्र धूप दीपंकर की सासू माँ जयंती चौधरी, चेन्नई से आ रही साली झिलमिल नायर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।
जानकारी के मुताबिक 2003 साल से एक अमेरिकन आईंटी कंपनी में काम करते थे दिपंकर दे और उनकी पत्नी स्वागता दे बैंगलोर के स्कूल में शिक्षिका थी । ध्रुव आठवीं क्लास में पढ़ता था, बंगलुरु में दुर्गापुर इस्पात कॉलोनी के 16/16 अकबर रोड में दीपंकर के पिता समरेंद्र नाथ दे माता कृष्णा दे भाई शुभंकर रहते थे।
कल रात को 10:00 बजे के करीब दुर्गापुर थाने से घर पर मैसेज दिया गया की पद दुर्घटना में दीपक कर दे सहित परिवार के लोगों की मौत हुई है । इसकी सूचना पाते ही भाई शुभंकर रात में ही प्लेन से बंगलुरु पहुंचे । घटना को लेकर अकबर रोड इलाके में दुःख का मातम छाया हुआ है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View