रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा गया चोर, जमकर हुई धुनाई

पश्चिम बंगाल आसनसोल के जामुड़िया में रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा गया चोर, जमकर हुई धुनाई
पश्चिम बंगाल के जामुड़िया इलाके में देर रात एक चोर को एक बंद पड़े घर में चोरी करना मंहगा पड़ गया , वो लोगों के हत्थे चढ़ गया और पुलिस के सामने ही उसकी खूब कुटाई हो गयी।
चोर उस बंद पड़े घर में अभी चोरी की घटना को अंजाम दे ही रहा था कि घर का मालिक आ गया । घर के दरवाजे का ताला खुला देख घर मालिक हैरान हो गया , उसने जब दरवाजे में धक्का दिया तो देखा के घर का दरवाजा अंदर से बंद पड़ा है , उसने आस-पास के लोगों को आवाज लगाई जिससे मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
घटना की खबर सुन पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और फिर घर के दरवाजे को खोलने का प्रक्रिया शुरू हुयी पर घर का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण दरवाजा खुल नहीं रह था । जब लोगों ने दरवाजा तोड़ना शुरू किया तो घर के अंदर से चोर जोर-जोर से चिल्लाने लगा और लोगों से माफी मांगने लगा पर लोग अपने काम में डटे रहे और दरवाजा तोड़ दिया फिर चोर को घर के अंदर से पकड़कर बाहर निकाला और पुलिस के सामने उसकी जमकर धुनाई कर डाली । काफी मुश्किल से पुलिस ने उस चोर को छुड़ाकर भीड़ से बाहर निकाला और थाने ले गई ।
संवाददाता ऋषि गुप्ता (आससनोल )
विडियो

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View