मधुस्थली विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया
मधुपुर -आईसीएसई बोर्ड 2019 की दसवीं की परीक्षा परीक्षा में मधुस्थली विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय के अनिकेत गुटगुटिया और सिद्धेश्वरी गोयल ने 94.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर हुए हैं । जबकि दिव्यम तेजस्वी 92.4 ,सूरज डालमिया 87.8 ,आनंद राज हेम्ब्रम 86%, सौरव खेड़िया 85.4% ,अनुभव 85% ,शिवम वर्मा 84.8%, असीत कुमार 82.2%, अरूप पाल 82.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉप टेन में अपना जगह बनाया है ।
जबकि 12वी के विज्ञान संकाय में अनुकृत बथवाल ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर हुए हैं । वहीं राहुल कुमार 94%, साक्षी मोदी 93% ,प्रथम भारतीय 88% , सुरेश्वरी गोयल 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है । इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी कृष्ण कुमार केजरीवाल ने छात्र-छात्राओं के सफलता पर उन्हें बधाई दी है ।साथ ही उनके बेहतर भविष्य की कामना की है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्या सुमाना विश्वास ,प्रशासक थॉमसन ने विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई दी है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View