“ट्रिपल के” ने जीता डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट
धनबाद। धनबाद के ईस्ट रेलवे ग्राउंड में न्यू सुपरस्टार क्लब द्वारा आयोजित डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। फाइनल मैच “ट्रिपल के” क्लब और डिस्ट्रॉयर” क्लब के बीच खेला गया। जिसमें 33 रन बना “” ट्रिपल के” क्लब विजेता बना।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी संयोजक दिलीप सिंह थे। सिंह ने विजेता खिलाड़ियों के बीच शिल्ड मेडल एवं उपहार का वितरण किया । मौके पर सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उनके क्षेत्र से कोई महेंद्र सिंह धौनी बन कर निकले। खिलाड़ी जज्बा और जुनून बनाए रखें। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। कहा कि हमारे जिले में भी एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी हैं सिर्फ उनको उचित मंच की जरूरत है। इस तरह के आयोजन होने से खिलाड़ियों में स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का विकास भी होता है।
आयोजककर्ता में मोजम अंसारी ,सोनू काजी ,दिवाकर सिंह ,सुजीत ,अमलेश सिंह, राजा सरदार ,शशि सिंह, छोटू ,गोलू, शंभू ,हाजी नयाबअली, बबलू झा शामिल थे।मौके पर सोनू गिरी करण दूबे चंदन सिंह दीपक झा मनोज पांडे उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View