महेंद्र मुनी सरस्वती प्लस टू विद्यालय के छात्राओं का शत-प्रतिशत परिणाम
मधुपुर -सीबीएसई परीक्षा 2018-2019 के परीक्षा परिणाम में महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय के कक्षा 12 वीं के विज्ञान और वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया । विगत सभी कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया गया है ।जिससे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।
विज्ञान संकाय में स्मृति ने 96% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान किरण कुमारी ने 95% प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा आदित्य कुमार कुशवाहा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।जबकि वाणिज्य संकाय में किरण कुमारी 89% अभिषेक कुमार गुप्ता 78% व उमंग मोदी 74% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।
इस मौके पर तेरापंथ ट्रस्ट कोलकाता के माननीय संरक्षक महोदय मानक चंद्र नाहटा विद्यालय प्रबंध कारिणी के अध्यक्ष सुबोध कुमार राय ,सचिव सरोज कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष राजकुमार कोठारी ,सहसचिव बालकृष्ण चौधरी ,कोषाध्यक्ष शिवकुमार बथवाल, प्राचार्य शिव कुमार चौधरी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी साथ ही छात्र-छात्राओं को आगे भविष्य में और अधिक मेहनत करने का निर्देश भी दिया ।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, डमरूधर सिंह ,परमानंद सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह ,दिनेश कुमार राय ,प्रदीप कुमार राय समेत के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View