जनसभा में ममता बनर्जी ने दिये रानीगंज खाली कराने के संकेत
रानीगंज । आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल कॉंग्रेस के प्रत्याशी मुनमुन सेन के समर्थन में रानीगंज के सियरशोल राज मैदान में एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया । इस चुनावी जनसभा में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को ललकारते हुए एवं उसे सांप्रदायिक पार्टी बताते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में बीजेपी ने मात्र लंबे चौड़े सपने दिखाकर करके जनता को ठगा । इस देश में धर्म के नाम पर बाँटने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे दिल्ली की सत्ता से निकालना जरूरी है ।
उन्होंने कहा आसान नहीं है बंगाल में बीजेपी का खाता खुलना। साथ ही साथ उन्होंने यहाँ के व्यवसाइयों को कहा कि बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी मुनमुन सेन प्रमुख उपस्थित थे। आज व्यवसायी परेशान है, रोजगार तक में जो गिरावट आई है, बेकारी जो बढ़ी है उसकी कल्पना नहीं कि जा सकती । मात्र लंबे-चौड़े सपने दिखाकर और विदेशों में घूमकर भारत के जनता को और गुमराह नहीं किया जा सकता ।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी कही कि रानीगंज के भू-धँसान प्रभावित के पुनर्वास के लिए व्यवस्था की गई है और की जा रही है । सरकार लगभग 45 हजार पक्का मकान बनाकर इस अंचल के लोगों को देने जा रही है। ममता बनर्जी के इस वक्तव्य से इतना तो स्पष्ट है कि रानीगंज को खाली कराने की योजना पुख्ता हो गयी है। रानीगंज बचाने का यहाँ के निवासियों की जो मांग है उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । रानीगंज के आस-पास के अवैध कोयला खदान जो रानीगंज की जड़ों को और खोखला कर रहे हैं उसपर कोई ध्यान नहीं है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

