तृणमूल बाहरी लोगों को बंगाल में प्रवेश करवाकर बूथ लूटने के फिराक में है – बंशों गोपाल चौधरी
चुनाव आयोग के पास बूथ लूटने के शिकायतों का लगा भरमार, सभी मतदान केंद्रों पर 100 % केंद्रीय बलों के तैनाती की हुई मांग
संवाददाता सम्मेलन में पिछले 2 बार आसनसोल लोकसभा सीट से सांसद रह चुके पूर्व वाममोर्चा सांसद बंशों गोपाल चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें खबर मिली है कि तृणमूल बाहरी लोगों को बंगाल में प्रवेश करवाकर बूथ लूटने के फिराक में है और बूथ लूटकर व बोगस वोट के जरिए बंगाल में भारी मतों से जीत हासिल कर बंगाल की सत्ता ही नहीं दिल्ली की सत्ता में भी अपना दबदबा जमाना चाहती है ।
उन्होंने एक लिस्ट भी चुनाव आयोग को दिए है जिस लिस्ट में बूथ कैप्चरिंग होने वाले सभी बूथों के ब्योरे में मौजूद है । उन्होंने बारबानी, जमुड़िया, अंडाल के बूथों पर बूथ लूट की अधिक संभावनाओं के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि माकपा द्वारा निर्वाचन आयोग से प० बंगाल से सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की गयी है। प० चुनाव 2018 का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि बिना अर्धसैनिक बलों के प० बंगाल में निष्पक्ष वोट संभव नहीं है। राज्य पुलिस पर लोगों को विश्वास नहीं है।
संवाददाता – ऋषि गुप्ता
35

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

