कराटे चैंपियन अमित मोदक इण्डियाज राईजिंग स्टार्स अवार्ड से हुये सम्मानित

झारखंड की माटी के लाल अमित मोदक ने खेल-कुद के क्षेत्र में अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल कर अपने गाँव, देश का नाम रौशन किया है । एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाले अमित ने खेल-कूद के क्षेत्र में कई उपलब्धि हासिल की है । जूडो- कराटे में ब्लैक बेल्ट की उपलब्धि हासिल करने के साथ तीरंदाजी में भी कई अंतर्राष्ट्रीय पदक प्राप्त किया है । जमशेदपुर के गम्हरीया के साधारण परिवार पिता अशोक मोदक के घर में जन्में अमित मोदक ने विश्व के महानतम कराटे खिलाड़ी ब्रुसली के एक सेकेंड में नौ पंच के रिकॉर्ड को तोड़ कर सबसे तेज पंच मारने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया।
इण्डियाज राईजिगं स्टार्स अवार्ड से हुये सम्मानित
इण्डियाज राईजिगं स्टार्स अवार्ड के द्वारा देश के खेल के क्षेत्र में अपनी मजबुत दावेदारी के लिए नामांकन किये जाने के बाद दिल्ली के पीतमपूरा के क्रीम्स लोटस आडिटोरियम में उन्हें सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे कैप्टन शालिनी सिंह, सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे एरा अवस्थी, समाजसेवी और लेखिका, गोपाल पाराशर पुर्व रेशलर और अभिनेता । ईस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे इन्द्रप्रस्थ एजुकेशनल रिसर्च एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट
संवाददाता : संजित मोदी

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View