लोक सभा चुनाव से पहले चिरेका रेल नगरी में फायरिंग की घटना से दहशत

लोक सभा चुनाव से पहले चिरेका रेल नगरी में दहशत फैलाकर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश के मद्देनजर सोमवार रात लगभग 9 बजे 31 नम्बर संलग्न मोड़ पर बन्धु महल के पास असन्सोल-चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट के बाद हवाई फायरिंग करते हुए हमलावर भाग खड़े हुए।
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तथा रूपनारायणपुर निवासी घायल युवक को जमीन से उठाया । घायल युवक ने अपना नाम बिक्की कुमार बताया। घायल बिक्की अपनी मोटर साइकिल संख्या जेएच 21एच 4346 के साथ मौके से तुरंत फरार हो गया जबकि एक अन्य जख्मी युवक को मौके पर पहुँची चित्तरंजन पुलिस अस्पताल ले गयी।
पूरा मामला क्या है इस पर कोई जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ फायरिंग करते हुये मोटरसाइकिल से फरार हो गए। चुनाव के चरम माहौल में इस तरह की घटना कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाती है।
घटना के तुरंत बाद चित्तरंजन टाउन पोस्ट थाने के ए एसआई एमके गुहा राय पेट्रोलिंग करते हुए तथा थाना कण्ट्रोल को घटना की जानकारी दी । चित्तरंजन थाना प्रभारी अतीन्द्र नाथ दत्ता ने इस संबंध में कहा कि एक 24 साल का युवक जिसके माथे के पीछे लाठी या रोड से चोट लगी है जिसका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने फायरिंग से इन्कार किया और कहा छानबीन के बात ही कुछ बता पाएंगे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View