बर्नवाल समाज के साथ मेरा संबंध घरेलू है – जितेंद्र तिवारी
पांडेश्वर । शांति से रहने वाले बर्नवाल समाज के साथ मेरा संबंध घरेलू है और विधानसभा चुनाव में इनलोगों का साथ मिला है और जब भी इस समाज को जरूरत पड़ी है मैं आकर समारोह में शामिल होने के साथ विकास के लिये हमारी नेत्री द्वारा राशि भी दी गयी है।
बर्नवाल समाज के एक बैठक में विधायक जितेन्द्र तिवारी ने उक्त बातें कही। स्थानीय नीलकंठ धर्मशाला में आयोजित बैठक में बर्नवाल समाज के सभी लोगों ने आकर विधायक को स्वागत किया और उनको फ़ोटो उपहार में दिया । स्वागत से प्रसन्न विधायक ने कहा कि इस इलाके से मेरा मान सम्मान जुड़ा है । लोकसभा चुनाव में टीएमसी प्रत्याशी मूनमून सेन को भारी मतों से जीत दिलाने के लिये आप सब की एकजुटता जरूरी है और अपने घर के सदस्य की प्रतिष्ठा को अपनी प्रतिष्ठा मानकर अपनी बहुमूल्य वोट देकर जीत दिलाये।
इससे पहले बर्नवाल समाज के कृष्ण मुरारी लाल संतोष बर्नवाल डॉ० आरपी बर्नवाल ने जितेंद्र तिवारी को अपने घर का सदस्य बताकर विजयी होने का नारा भी लगाया और कहा कि ऐसा विधायक का हमलोग कद को और ऊंचा करेंगे और जो भी बनेगा टीएमसी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर पर बर्नवाल समाज के अरुण बर्नवाल विनोद बर्नवाल भोला बर्नवाल नरेश बर्नवाल पिंटू बर्नवाल समेत भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे उसके बाद विधायक ने पांडेश्वर कोलियरी और रामनगर में भी स्थानीय लोगों के साथ बैठक किया और चुनाव में टीएमसी प्रत्याशी के लिये समर्थन मांगा ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View