दोबारा भाजपा आयी तो चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना भी बंद हो जाएगा – कांग्रेस प्रार्थी विश्वरूप मण्डल
आसनसोल लोकसभा क्षेत्र की कॉंग्रेस प्रार्थी विश्वरूप मण्डल ने शुक्रवार को अपनी जीत की मनोकामना के साथ माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना किया। जहाँ उन्होंने कहाँ देश में कॉंग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कॉंग्रेस सरकार ही देश में भाई चारा शांति कायम कर सकता है।
मौके पर पश्चिम बर्द्धमान कॉंग्रेस जिला सचिव साहिद परवेज की अगुवाई में फिरोज खान समेत कुछ अन्य युवकों ने कल्याणेश्वरी से विस्वरूप मंडल के हाथों काँग्रेस का दामन थामा। एवं क्षेत्र में पार्टी को विस्तार करने के लिए चर्चा किया गया।
बंगाल प्रधान आईएनटीयुसी रंजित दास ने भी माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की ओर जीत की आराधना के साथ चुनाव प्रचार आरम्भ किया। रामनगर इंटक कार्यालय में उन्होंने कहा जब स्व०अटल बिहारी बाजपेयी प्रधानमंत्री बने तब कुल्टी कारखाना बंद हुआ। मोदी प्रधानमंत्री बना तो हिन्दुस्तान केबल्स बंद हो गया। दुबारा भाजपा आयी तो चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना भी बंद हो जाएगा। काँग्रेस ने ही देश को उद्योग कल कारखाना दिया जिसे भाजपा या तो बंद कर रही है नहीं तो निजी कंपनियों को उपहार स्वरूप भेंट कर रही है। केंद्र सरकार की मज़दूर विरोधी नीति से आज पूरा देश त्रस्त है।

विश्वरूप मण्डल दोपहर 12 बजे माँ कल्याणेश्वरी मंदिर पहुँचे जहाँ उन्होंने मंदिर के सभी दुकानदार से परिचय कर वोट देने की अपील की। इस मौके पर प्रताप पान,अजय पाल, तापस चटर्जी, काजल दत्ता समेत अन्य उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

