पैसा वसूली कर अपने आकाओं तक पहुंचाते हैं यहाँ के नेता – बाबुल सुप्रियो

पांडेश्वर । आसनसोल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने लाव-लश्कर के साथ डालूरबांध खुट्टाडीह कोलियरी का दौरा किया और दुकान पर बैठकर हैंड-माइक से लोगों को संबोधित भी किया । अपने दौरे के क्रम में डालूरबांध पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी की अराजकता से मुक्ति दिलाने और विकास के लिये मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिये सभी साथ दे।
टीएमसी वाले हमारे कार्य में हरदम बाधा उत्पन्न करते रहे है
अपने काफिले के साथ बाबुल खुट्टाडीह कोलियरी के लोटन चंडी मन्दिर भी गये । कोलियरी कार्यालय के पास एक चाय की दुकान में बैठकर गाना गाया और लोगों से बातचीत करने के क्रम में कहा कि जब से में सांसद और मंत्री बना हूँ तबसे आसनसोल के विकास के लिये कार्य कर रहा हूँ लेकिन टीएमसी वाले हमारे कार्य में हरदम बाधा उत्पन्न करते रहे है फिर भी हमने अपने क्षेत्र के लिये बहुत किया है और आगे भी करूंगा ।
अपने आकाओं के पास वसूली कर पैसा पहुँचाने का कार्य करे
उसी समय एक टीएमसी कर्मी ने बाबुल से पूछा कि कोलियरी क्यों बन्द हो रहा है आप क्या कर रहे है इस पर बाबुल ने कहा कि आप अपने आकाओं के पास वसूली कर पैसा पहुँचाने का कार्य करे । अंडाल के कर्मी सभा में भी उन्होने यही बात दुहराई और कहा कि हर क्षेत्र का एक तृणमूल नेता मुख्य होता है जो वसूली करके अपने आकाओं को पैसा पहुंचाता है। को बाबुल सुप्रियो के साथ पांडेश्वर के भाजपा कर्मी सोनाली गिरि, अधिवक्ता अरुण भारती, अमित पांडेय, विजय कुमार के अलावा घनश्याम राम, रामानन्द पाठक के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
बाबुल का काफिला पांडेश्वर होते हुए मधाईपुर की ओर चला गया । मदारबनी में उनकी होने वाली सभा स्थल को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ देने के बाद भाजपा कर्मियों में गुस्सा देखने को मिला ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View