हुसैनी कारवाँ बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन
हुसैनी कारवाँ की बैनर के तले केंदुआ 4 नंबर स्थित मुस्लिम बस्ती में मस्जिद के पास एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 युनिट रक्त इकट्ठा कर पी.एम.सी.एच धनबाद को दान किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी मुख्तार खान, सुशील कुमार सिंह एवं हाजी ज़मीर आरिफ ने बताया की पी.एम.सी.एच में रक्त के अभाव में मरीजों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और जानें जा रही हैं इसलिये हमलोगों ने रक्तदान करने का निर्णय लिया है और आगामी दिनों में भी इस प्रकार का आयोजन करते रहेंगे ताकि मरीजों की जान बचायी जा सके!सभी ने एक स्वर में लोगों से रक्तदान करने की भी अपील की!
इस शिविर के सफल आयोजन में मुख्य रूप से हाफिज़ गुलाम मोहिउद्दीन अशरफी, सेराज अंसारी, फैयाज़ जावेद, मूना शाह, अजमल अंसारी, कलामुद्दीन, सोनू, शाहिद, शमशाद, इस्माइल कुरैशी, ज़ुल्कर नैन, जियाउल अंसारी, शमीम अंसारी, हाजी ज़मीर आरिफ आदि की सराहनीय भूमिका रही!

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View